दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा पिछले दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और सिंगापुर जाने की अनुमति रोकने को बताया ग़लत है. अपने पत्र में सीएम ने लिखा है कि दिल्ली मॉडल को विश्व स्तरीय सम्मेलन में प्रस्तुत करने के लिए सिंगापुर सरकार ने न्योता दिया है और दुनिया भर के कई बड़े नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल प्रस्तुत किया जाना है. जानिए क्या है पूरा मामला.