दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रोहिणी में जनसभा से चुनावी प्रचार की शुरूआत की. केजरीवाल ने रैली में दिल्ली की जनता के सामने अपने पांच साल के काम गिनाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा से उनकी प्राथमिकता में रहा है.