अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर का वीडियो कैमरे में कैद

  • 0:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2017
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 6 अक्टूबर को क्रैश हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का वीडियो अब सामने आया है. इस हादसे में 7 जवानों की जान चली गई थी. 19 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि पैराशूट के ज़रिए केरोसिन के केन उतारे जा रहे थे. उनमें से एक पैराशूट हेलीकॉप्टर के पीछे रॉटर में फंस जाता है और रॉटर को बाकी हेलीकॉप्टर से अलग कर देता है. और बिना टेल रॉटर के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता.