2024 का चुनावी बिगुल बज चुका है और नामांकनों, प्रचार और चुनावी सभाओं का दौर भी शुरू हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा संकेत दिया है कि इन चुनावों में उसका प्रमुख मुद्दा क्या होने वाला है. मेरठ में 30 मार्च से वो अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे। वही मेरठ जहां से भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस फ़ैसले के क्या मायने हैं..क्या इस बार बीजेपी का पूरा प्रचार राम मंदिर के इर्द गिर्द घूमेगा? आइए समझने की कोशिश करते हैं.