Arun Gawli Vs Bal Thackeray: महाराष्ट्र का विधान भवन, जहां कानून बनते हैं, वहां ऐसे भी कदम पड़े हैं, जिनका कानून से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. Association For Democratic Reforms की मानें तो पिछले साल चुनी गई नई विधानसभा में 118 विधायक, यानी 41% जन प्रतिनिधि, ऐसे हैं जिनकी फाइलों में आपराधिक दाग हैं. इनमें से तीन पर हत्या, चार पर हत्या की कोशिश और दस पर महिला उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं, लेकिन यह कोई आज की कहानी नहीं है, सियासत और अपराध का यह गठजोड़ चार दशक पहले से चला आ रहा है.