AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस... टेक वर्ल्ड में आज शायद AI ही एकमात्र ऐसा टर्म है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है. टेक्नोलॉजी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति करीब हर दिन इससे रूबरू होता है. AI को इंसानों की जिंदगी में किसी आने वाले क्रांतिकारी बदलाव के शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन क्या इंसान की बनाई मशीन इंसान पर हावी हो सकती है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि आए दिन ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं, जिनमें साफ हो रहा है कि AI अगर बेकाबू हुआ, तो इंसान के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी. आइए समझते हैं कैसे इंसानों की मदद करने वाला AI इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है