भारतीय सेना में बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया है. सीबीआई ने 17 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उधर सेना का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं है. इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उनमें लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के पांच अधिकारियों से लेकर 2 मेजर, हवलदार और सिपाही तक शामिल हैं. सीबीआई ने देशभर में 30 जगहों पर छापेमारी की और कई दस्तावेज बरामद किए. सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के माध्यम से भर्ती के दौरान रिश्वतखोरी और धांधलियों के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.