श में आम जनता महंगाई की मार से जूझ रही है. आलम ये है कि बीते एक महीने में तूर (अरहर) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोत्री हो चुकी है. दालों के बढ़ते दाम से सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में तूर दाल के 15 मार्च को औसत दाम 110 रुपए थे जो 17 अप्रैल को बढ़कर 120 रुपए हो चुके हैं.