प्राइम टाइम इंट्रो : दंगों का सबक यही कि बड़े लोग बच जाते हैं या बचा लिए जाते हैं?

कई बार ये ख़्याल आता है कि किसी को मार देने वाली भीड़ कैसे बन जाती होगी, जो लोग ऐसी भीड़ में शामिल होते हैं, वो अचानक किसी को मारने के अभियान में कैसे शामिल हो जाते हैं। क्या सभी किसी पार्टी के होते होंगे, कोई हांक कर ले जाता होगा या ख़ुद ही शामिल हो जाते होंगे।

संबंधित वीडियो