कर्नाटक के कोलार जिले में एप्पल (Apple) के लिए आईफोन (Iphone) बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन (Wistron Violence) के प्लांट में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने अब तक 167 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वामपंथी संगठन SFI के नेता श्रीकांत (SriKanth) को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर छोड़ दिया. इसके बाद वह भूमिगत हो गया. हालांकि सोशल मीडिया पर श्रीकांत की गिरफ्तारी की खबरें चल रही हैं. इसके बाद वामपंथी संगठन सेफ श्रीकांत नाम से अभियान भी चला रहे हैं. कर्नाटक सरकार का कहना है कि इस मामले में पीएम मोदी की नजर है. यह विदेशी निवेश से जुड़ा मामला है.
Advertisement
Advertisement