टीएमसी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के लिए फंड रोकने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार ने पश्चिम बंगाल को यूपीए की तुलना में कई गुना ज्यादा पैसे दिए हैं. आंकड़ा कुल मिलाकर देखिए. यूपीए के समय 58 हजार करोड़ रुपया दिया गया तो एनडीए के समय 2 लाख, 5 हजार 3 करोड़ रुपये दिए गए. ये अपने आप में दिखाता है कि केंद्र सरकार से कोई कमी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए नहीं रखी.