उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री से भरी SUV मिलने के मामले में सचिन वज़े की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती दिखाई दे रही हैं. जांच के दौरान NIA के हाथ कई और सबूत आए हैं. जानकारी के मुताबिक, CIU में रहते हुए सचिन वज़े जब संदिग्ध स्कोर्पियो और बम धमकी की जांच कर रहे थे तब ठाणे की अपनी ही सोसायटी के CCTV फुटेज डीवीआर को जब्त कर लिया था.