बीएमसी (BMC) की ओर से मुंबई में सीरो सर्वे (Sero Survey) किया गया. कोरोना संकट से मुंबई (Mumbai) जूझ रही है और इस बीच बीएमसी ने तीसरी बार सीरो सर्वे कराया है. इसके मुताबिक 36 फीसदी से ज्यादा लोगों में एंटी बॉडी पाई गई है. यह वे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है और इन्हें बीमारी का पता भी नहीं चला था. यानी यह 36 प्रतिशत वे लोग हैं कोरोना वायरस (Coronavirus) जिनके शरीर में आकर चला गया. अब इन लोगों में एंटी बॉडी है, यानी वह ताकत है जिससे ये कोरोना वायरस से कुछ समय के लिए लड़ सकें. इस सर्वे में 10157 लोगों की जांच की गई थी.