Pune Porsche Case में आरोपी के दादा Surendra Agarwal से जुड़े और पुराने Case की एक और झलक

पुणे के गुरविंदर सिंह नारंग एक automobile company चलाते हैं  गुरविंदर का कहना है कि सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने उनके साथ एक साझा company शुरू की । लेकिन कुछ समय बाद उन्हें company से बिना बताए निकाल बाहर किया गया । इसकी वजह से नारंग के दस रुपए फंसे हुए हैं, वो जब पैसे मांगने की कोशिश करते तो सुरेंद्र अग्रवाल उन्हें डरा धमका कर वापस भेज देते हैं. अब वो पुणे हादसे के बाद हिम्मत कर पुलिस प्रशासन से इन्साफ की गुहार लगा रहे हैं

संबंधित वीडियो