Delhi Bomb Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. NIA सहित अन्य जांच एजेंसी इस केस की पड़ताल में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, यूपी सहित कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. साथ ही इस केस में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन, डॉ. आदिल सहित अन्य के बीच हुई बातचीत को भी खंगाल रही है. जांच में यह पता चला है कि इन सभी के बीच टेलीग्राम पर बात होती थी. डॉ. शाहीन को उसके साथी 'मैडम सर्जन' कह कर पुकारते थे. साथ ही इन लोगों ने धमाके की पूरी साजिश कोडवर्ड में तय की थी.