Ladakh में 5 नए जिलों का ऐलान, केंद्र सरकार के इस फैसले के क्या हैं मायने | PM Modi | Amit Shah

  • 2:53
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

 

Five new districts in Ladakh: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में केंद्र सरकार ने 5 नए जिलों का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में ऐलान किया है। नए जिलों के नाम – जांस्कार, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग हैं। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लद्दाख में पांच नए जिलों के निर्माण से गवर्नेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। जांस्कार, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग पर अब ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इससे सेवाओं, अवसरों को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।’

संबंधित वीडियो