अण्णा हजारे ने अपने अनशन से पहले NDTV से की खास बातचीत. बातचीत में उन्होंने कहा, सरकार से हमारी मांगे है कि जो किसान अपनी फसल उगाता है उसको खर्चे पर आधारित दाम मिलना चाहिए. डेढ़ गुणा दाम बढ़ा कर मिलना चाहिए. दाम न मिलने के कारण देश का किसान आत्महत्या कर रहा है.