देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में आने की वजह से संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि महाराष्ट्र में कोरोना पर थोड़ी लगाम लग गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत के केस भी घटेंगे. ऐसा नहीं लगता क्योंकिअन्य दूसरे राज्यों में चिंता बढ़नी शुरू हो गई है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल. यहां कोरोना को लेकर अभी तक ज्यादा पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं. ऐसे में इसका असर कोविड के संख्या पर पड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट..