अभिनेता पवन कल्याण के समर्थकों ने आंध्र प्रदेश के मंत्रियों की कारों पर किया हमला

  • 0:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2022

युवजना श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसी) के नेता आर के रोजा की कार पर कल विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के बाहर कथित तौर पर अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण के समर्थकों ने हमला किया. अन्य नेताओं जोगी रमेश और टीटीडी अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी के वाहनों पर भी कथित तौर पर हमला किया गया.