पटना जिले के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से ही फरार थे विधायक अनंत सिंह. इससे पहले अनंत सिंह ने गुरुवार देर शाम अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे.