पाकिस्तान के समर्थन में बोलने वाली अमूल्या लियोना को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते गुरुवार बेंगलुरु में CAA के खिलाफ आयोजित की गई रैली में अमूल्या ने मंच से पाकिस्तान के समर्थन में बोला था. रैली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. ओवैसी ने अमूल्या को रोका था.