इंडिया @9: गृह मंत्रालय ने उमेश कोल्‍हे मर्डर मामले की जांच NIA को सौंपी 

  • 18:59
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2022
महाराष्‍ट्र के अमरावती में केमिस्‍ट उमेश कोल्‍हे की हत्‍या की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है. अमरावती पुलिस ने कहा है कि केमिस्‍ट उमेश कोल्‍हे की हत्‍या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्‍ट करने पर हुई है. अमरावती पुलिस के मुताबिक, उमेश कोल्‍हे की हत्‍या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

संबंधित वीडियो