यूपी विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में गुरुवार को 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़े बोल सियासी गर्मी को बढ़ा रहे हैं. इस मामले में कोई किसी से पीछे नहीं है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को 'कसाब' कहकर संबोधित किया.