Amit Shah ने Naveen Patnaik सरकार पर साधा निशाना: 'चावल वाली सरकार बनाम झोले वाली सरकार'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नवीन पटनायक सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि ओडिशा के मौजूदा मुख्यमंत्री का मतगणना के दिन यानी 4 जून को पूर्व सीएम कहलाना तय है. ओडिशा के तूफानी दौरे पर आए अमित शाह ने एक रैली में कहा, "4 जून आएगा और नवीन बाबू अब सीएम नहीं रहेंगे, बल्कि 'पूर्व सीएम' बन जाएंगे." अमित शाह ने राज्य में तीन बैक-टू-बैक रैलियों (भद्रक, जाजपुर और जगतसिंहपुर) को संबोधित किया और केंद्र की मुफ्त राशन योजना को अपनी योजना के रूप में पेश करने के लिए नवीन पटनायक सरकार की आलोचना की.

संबंधित वीडियो