सिटी एक्सप्रेस: गृहमंत्री ने NSA, IB और RAW चीफ के साथ की बैठक, मुंबई में पानी से बेहाल जन-जीवन

  • 16:40
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार, रॉ प्रमुख सामंत गोयल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. यह बैठक जम्मू-कश्मीर में पैदा हुआ तनाव के बीच हो रही है. वहीं मुंबई में बारिश से हालात बेहद खराब हैं. कई इलाकों में पानी भर गया. इस वजह से सड़क और रेल यातायात भी बधित हुआ. वहीं वसई और ठाणे में कई लोग बाढ़ की वजह से घरों में फंसे रहे. लोगों की मदद और बचाव के लिये एनडीआरएफ़ और एयरफोर्स की भी मदद लेनी पड़ी. उधर दिल्ली में आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने जल्दी ही पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उनका आरोप है की पार्टी अपनी विचारधारा से भटक चुकी है और उनको यहां सम्मान नहीं मिल रहा इसलिए वो अगला चुनाव निर्दलीय लड़ेंगी.

संबंधित वीडियो