दिल्ली में फ्री वाई-फाई के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए. उनके बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. शाह ने कहा था कि दिल्ली में फ्री वाई-फाई ढूंढते-ढूंढते मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा, 'सर हमने फ्री वाई-फाई के साथ साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम कर दिया है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है.'