बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ममता बनर्जी के गढ़ में हुंकार भरी. पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली से बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि ये चुनाव भारत के भविष्य का निर्धारण करेगा. ये तय करेगा कि हत्याएं करने वाली टीएमसी सरकार बंगाल में रहेगी या इसे उखाड़ फेंका जाएगा. इससे पहले इस रैली के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का हवाला देते हुए अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी थी. जब बीजेपी ने इस फैसले को राजनीतिक साज़िश बताया तो ममता सरकार ने मालदा में एक निजी होटेल के पास शाह के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति दी.