Amit Shah in Rajya Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा (Discussion on Constitution) का जवाब दिया. इस दौरान शाह ने कहा कि हमें संविधान पर गर्व है. हमारा लोकतंत्र पाताल तक गहरा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई यह न समझे कि हमारा संविधान अन्य देशों के संविधान की नकल है, हमने अन्य संविधानों से अच्छी बातें ली हैं, लेकिन अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि संविधान में गीता, रामायण के चित्र मौजूद हैं. इस दौरान ईवीएम के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला.