आतंकवाद से निपटने के लिए लोकसभा में पास हुआ UAPA संशोधन बिल

  • 3:19
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2019
लोकसभा में अनलॉफुल एक्टीविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) का संशोधन पास हो गया है. सरकार का कहना है इस कानून से आतंकवाद से निपटने में सहयोग मिलेगा. वहीं इस बिल को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस ने वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं बिल की पुरजोर पैरवी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम विपक्ष में थे तब भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कानून लाने के पक्ष में थे. आज सत्ता में हैं तब भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कानून लाने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून 1967 में आया और तब कांग्रेस की सरकार थी. इसके बाद इसमें समय-समय पर कांग्रेस की सरकार में ही संशोधन किए गए लेकिन आज वही कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कानून को कठिन बनाने का काम किया है. (साभार: लोकसभा टीवी)

संबंधित वीडियो