लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार शुक्रवार की शाम खत्म हो गया. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानंमंत्री का दिल से स्वागत करता हूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी बातें आपसे साझा करूंगा. जनता का उत्साह सबसे आगे रहा है. बड़े बहुमत से फिर सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी सरकार ने हर 15 दिन में एक योजना लाई और पूरे कार्यकाल में कुल 133 योजनाएं. हमारी सरकार ने देश के हर वर्ग के जीनवस्तर को उठाने का प्रयास किया है.'' कोलकाता के रोडशो में हुए हिंसा के बारे में अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, ''बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है. हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती. मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है.''