ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फ्रांस में मिला कोरोना का एक और नया वैरिएंट 'IHU'

  • 20:01
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2022
कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आया है. इस वैरिएंट का नाम है 'IHU'.इसमें 46 म्यूटेंसस है . बताया जा रहा है कि इस वैरिएंट का पहला मामला पिछले महीने ही फ्रांस में मिला है. बता दें कि इससे पहले भारत में डेल्टा वैरिएंट से काफी मौते हुई थीं. वहीं इस साल देश में ओमिक्रॉन के कई मामले सामने आए हैं.

संबंधित वीडियो