Russia Nuclear Power: जहां तक फोर्स और ताकत का सवाल है तो इस मामले में रूस भी पीछे नहीं है बल्कि यू कहें कि अमेरिका को अगर सही मायने में कोई टक्कर देता है. अमेरिका को चेक एंड बैलेंस की पोजिशन में कोई मुल्क रखता है तो वो रशिया ही है. अब आप सोचेंगे कि अचानक कचहरी में रूस का जिक्र क्यों जिक्र इसलिए करना जरूरी है क्योंकि रूस ने अचानक ही अपनी परमाणु मिसाइलों को दुनिया के सामने पेश किया.