Canada और Maxico पर Tarrif लगाकर फंस गया America, खाने-पीने की चीजें होगी महंगी !| Donald Trump

  • 3:18
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

US Trade Tariffs: अब कनाडा औऱ मैक्सिको के लिए कोई जगह नहीं बची...ऐसा कहते हुए ट्रंप ने इन दोनों देशों पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया..सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि कल यानि मंगलवार से कनाडा औऱ मैक्सिको पर टैरिफ लागू कर दिया जाएगा..और मंगलावर से इसे लागू कर दिया गया है..अब इन दोनों देशों से इंपोर्ट होने वाले सामान पर अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा..इसके पहले फरवरी में ट्रंप ने इन दोनों देशों को एक महीने के लिए टैरिफ से राहत दी थी..मगर अब ट्रंप ने पूरी ताकत से टैरिफ लगाने की बात कह दी है और एलान किया है कि अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

संबंधित वीडियो