America की आफ़त Fentanyl Drugs आख़िर बला क्या है? | NDTV Xplainer | Donald Trump

  • 5:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2025

Fentanyl Drugs: ये फेंटानिल बला क्या है जिसे लेकर ट्रम्प इतने आक्रामक है. ये दरअसल एक सिंथेटिक ड्रग है यानि कृत्रिम नशीली दवा हेरोइन और कोकीन जैसे नशीले पदार्थ जहाँ पौधों से बनते हैं. वही फेंटानिल को उन केमिकल्स से बनाया जाता है, जिनसे कई वैध दवाओं का फार्मास्यूटिकल्स का उत्पादन होता है. दवाओं को बनाने से जुड़े रसायनों को बनाने में चीन दुनिया में सबसे आगे है.

संबंधित वीडियो