America New Year Attack News: New Orleans में हुए हमले का ISIS कनेक्शन, बड़ा खुलासा | Trump Hotel

  • 13:24
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

New Orleans Attack News: अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. ये घटना उस समय हुई जब लोग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में बिजी थे. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक ना सिर्फ लोगों को रौंदा बल्कि ट्रक रोकने के बाद उसने नए साल के सेलिब्रेशन में मस्त लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की है. इस घटना में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस पूरी घटना की एक आतंकी घटना के तौर पर जांच की जा रही है.

संबंधित वीडियो