Amber Dalal News: 380 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, बॉलीवुड सितारों को फांसा, देखिए अंबर दलाल की कहानी

  • 6:38
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2024

600 से अधिक निवेशकों से 380 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के बाद 12 दिनों से फरार चल रहे मुंबई स्थित एक निवेश सलाहकार को उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके ग्राहकों में अभिनेता अन्नू कपूर और दीपक शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं। रिट्ज कंसल्टेंसी सर्विसेज के मालिक, दलाल ने उपनगरीय अंधेरी के समृद्ध लोखंडवाला क्षेत्र से काम किया और निवेशकों को वस्तुओं में अपना पैसा निवेश करने पर प्रति माह 1.6% से 2% के बीच रिटर्न का वादा किया। दलाल द्वारा 600 से अधिक निवेशकों को 380 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है, जो 15 वर्षों से मुंबई के उपनगर अंधेरी में लोखंडवाला से अपना परामर्श व्यवसाय चला रहा था।

संबंधित वीडियो