आज देश भारत रत्न , संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती मना रहा है । प्रधानमंत्री , मंत्री-मुख्यमंत्री से लेकर बड़े बड़े नेताओं के साथ ही देश का आमजन भी बाबा साहब को याद कर रहा है । लेकिन बाबा साहब का समाजिक न्याय और बराबरी का सपना आज भी अधूरा है । दलित और वंचित समुदाय आज भी भेदभाव का सामना कर रहा है । बहुत कुछ हुआ है पर अभी भी बहुत होना बाकी है । सवाल है कि बाबा साहेब के मिशन को आगे लेकर कौन चलेगा ? अंबेडकर की विरासत को बढ़ाने का दावा BSP के साथ ही कांग्रेस- बीजेपी भी करती हैं । कांग्रेस- बीजेपी एक दूसरे पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाती हैं । एक तरफ तो बाबा साहब अंबेडकर का सियासत में कद बढ़ रहा है वहीं BSP समेत अन्य दलित पार्टियां कमजोर हो रही हैं ? 17 फीसदी आबादी होने के बावजूद आज देश में एक भी दलित मुख्यमंत्री क्यों नहीं है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा