भारत की G20 अध्यक्षता के निर्णायक क्षण के बारे में बोलते हुए यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा,"जब भी मैं भारत आता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि एक छोटे लड़के के रूप में मेरे सपने सच हो गए हैं. मैं तब से भारत आ रहा हूं जब मैं एक बच्चा था. मेरे माता-पिता मेरे जीवन के पहले 15 वर्षों तक हर साल यहां आते थे. हम पानीपत जाते थे और अपनी दादी के घर पर रहते थे, जहां न बिजली थी, न इंटरनेट और न ही टीवी. मुझे याद है जब पहला शौचालय बनाया गया था ... लेकिन जब आप आज के भारत को देखते हैं तो भारतीय लोगों के जीवन में आए क्रांतिकारी बदलाव की गति आश्चर्यजनक है." उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे सपनों का भारत पहले ही हासिल हो चुका है.