Amantullah Khan News: ED Raid on Amanatullah Khan House आम आदमी पार्टी(AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी की टीम लगभग 5 घंटे से आप विधायक के घर पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान 2 घंटे तक घर का दरवाजा नहीं खोला और ईडी की बाहर ही खड़ी रही. अमानतुल्लाह ने जब दरवाजा खोला, तो उनकी ईडी की टीम से उनकी नोकझोंक भी हुई. अमानतुल्लाह खान ने ईडी की छापेमारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से खुद दी. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अमानतुल्लाह पर सरकारी गाइडलाइन्स को ताक पर रखकर नौकरियां देने का आरोप है. हालांकि, अमानतुल्लाह इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं. अमानतुल्लाह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. क्या ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है?