FIR Against Amanatullah Khan: दिल्ली के जामिया नगर थाने में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने विधायक और उनके साथियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम एक बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची, तो अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना के बाद विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है