MoJo: पहलू ख़ान की हत्या मामले में 6 नामज़द लोगों को क्लीन चिट?

  • 18:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2017
पहलू ख़ान को पीट पीट कर मार डालने के मामले में उन 6 लोगों के ख़िलाफ़ केस बंद कर दिया है जिनके नाम ख़ुद पहलू ख़ान ने मरने से पहले अपने डाइंग डेक्‍लेरेशन में लिए थे. राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की दलील है कि जिन 6 लोगों की जांच अब नहीं की जाएगी उनके ख़िलाफ़ सबूत नहीं मिले. लेकिन इसमें मरने से पहले दिए गए बयान और दूसरे चश्मदीदों की गवाही को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो