आरोप झूठे हैं : संजय सिंह

  • 3:20
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2015
शराब बांटने का शक आम आदमी पार्टी के एक नेता पर है..इस मामले में न्यूज़ प्वाइंट में आम आदमी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उनके नेता नरेश बालयान पर लगे आरोप झूठे हैं और जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें नरेश बालयान नामजद नहीं है इसलिए उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकती है..हालाकि इस मुद्दे पर संवाददाता आशीष भार्गव का कहना है कि जब अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज होता है तो उसमें भी गिरफ़्तारी होती है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और क्लीन चिट अदालत ही दे सकती है।

संबंधित वीडियो