इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में रविवार को 'दंगाइयों' के होर्डिंग्स मामले पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर (Govind Mathur) ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. अब इस मामले पर कल मतलब सोमवार को अदालत की तरफ से फैसला आएगा. इस मुद्दे पर रविवार को 10 बजे सुनवाई होनी थी जिसे बाद में दिन के 3 बजे कर दिया गया था. सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि इस मुद्दे पर कल सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा. एक घंटे की सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से कई सवाल पूछे जिनका जवाब सरकार की तरफ से दिया गया. जिसके बाद अदालत ने फैसले को कल तक के लिए सुरक्षित रखा.