"राशन दुकानों पर हर तरह की खाद्य सामग्री मिले", गरीबों में आम बजट में सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद
प्रकाशित: जनवरी 30, 2023 08:26 AM IST | अवधि: 3:16
Share
आम बजट से देश के गरीबों और खासकर उन लोगों को जो राशन कार्ड धारक हैं, उनको बड़ी उम्मीदें हैं. गरीबों की मांग है कि राशन दुकानों में सभी तरह की खाद्य में सामग्री मिलनी चाहिए.