प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट सत्र 2023 में शामिल होने से पहले कहा कि आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है. इस पहले दिन ही अर्थ जगत में ऐसी आवाज जो सर्वमान्य होती है, वैसी आवाज चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही है. वो उम्मीद की किरण लेकर आ रही है, नई आशाएं लेकर आ रही है. राष्ट्रपति जी पहली बार संयुक्त सदन को संबोधित करने जा रही है. राष्ट्रपति का अभिभाषण भारत का गौरव है, संसदीय परंपरा का गौरव है. उन्होंने कहा कि भारत के बजट पर सारे विश्व की नज़रें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा.