कश्मीर में असमंजस के बीच राज्य की सियासी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई. सुरक्षा कारणों के चलते होटल में बैठक की इजाज़त नहीं दी गई. उसके बाद नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर शामिल और पीपुल्स मूवमेंट के नेता शाह फ़ैसल और सज्जाद लोन भी शामिल हुए. बैठक के बाद फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा धारा 370 और 35A से छेड़छाड़ मंज़ूर नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारों और स्वायत्ता के लिए सभी पार्टी एकजुट हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अमन और सब्र करने की अपील भी की.