संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज पीएम मोदी का भाषण होगा. पीएम मोदी चौथे नंबर पर बोलने आएंगे. अगर सब-कुछ तय समय से हुआ तो भारतीय समय के मुताबिक क़रीब 7.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हो सकता है. इस बात पर सभी की निगाहें हैं कि प्रधानमंत्री इस संबोधन में कौन-कौन से मुद्दे रखने जा रहे हैं. NDTV के संवाददाता उमाशंकर सिंह न्यूयॉर्क में हैं जहां उन्होंने अधिकारियों से जानने की कोशिशा की कि भारत इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर कौन सी बातें रखने जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार भारत जिस तरह से तरक्की कर रहा है, इस मंच से वह दुनिया के सामने इसकी बानगी रखना चाहता है. सातवें नंबर पर इमरान ख़ान बोलेंगे. ये तय माना जा रहा है कि इमरान यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे.