गुड़गांव के सेक्टर 109 में नौ टावरों वाली एक पूरी सोसाइटी गिराई जाएगी। चिंतल पैराडिज़ो कंडोमिनियम नाम की इस सोसाइटी में 2012 से लोग फ्लैट खरीद कर रह रहे हैं। इन नौ टावरों में कुल 532 फ्लैट हैं। इन्हें लोगों ने 75 लाख से एक करोड़ रुपये की क़ीमत पर ख़रीदा था। लेकिन अब ये सोसाइटी वीरान हो रही है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले एक टावर में फ्लैट रिनोवेशन के दौरान हादसा हुआ और 2 लोगों की मौत हो गई। उसके बाद चली जांच में पाया गया कि पूरा निर्माण असुरक्षित है.. और अब 6 टावर गिराए जाने का आदेश आया है। बाक़ी तीन टावरों पर अंतिम आदेश आना बाक़ी है।