अलीगढ़ में बेटे को पिता का शव ई-रिक्शा में रखकर, डोरी से बांधकर ले जाना पड़ा

  • 2:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2021
उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक बेटे को पिता का शव ई-रिक्शा में रखकर, डोरी से बांधकर ले जाना पड़ा. क्योंकि एंबुलेंस वालों ने उसे ले जाने से मना कर दिया और प्राइवेट एंबुलेंस वाले अनाप-शनाप पैसे मांगते हैं. इससे पहले आगरा से भी ऐसी खबर आई थी और उसकी तस्वीरें बहुत वायरल हुई थीं. जिस बाप ने जन्म दिया, जिस बाप ने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, जिस बाप ने पीठ पर लादकर घुमाया, जिस बाप ने साइकल के कैरियर पर बिठाकर स्कूल पहुंचाया, उस बाप के मुर्दा जिस्म को बेटा ई-रिक्शा में श्मशान ले गया.

संबंधित वीडियो