Aligarh Muslim University News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में क़रीब 100 साल बाद एक महिला कुलपति की नियुक्ति हुई है. प्रोफेसर नईमा खातून AMU के कुलपति के रूप में नियुक्त हुई हैं। नईमा खातून 2014 से एएमयू की वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल हैं. प्रोफेसर नईमा खातून के पास राजनीतिक मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री है। लोकसभा चुनावों की वजह से आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर चुनाव आयोग से भी नियुक्ति को लेकर मंजूरी मांगी गई थी. आयोग ने कहा कि उसे AMU वाइस चांसलर की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव पर आचार संहिता के दृष्टिकोण से कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इसका राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाए.